यूपी

मुलायम के नाम एनडी तिवारी ने लिखा खत

N.d.Tieari मुलायम के नाम एनडी तिवारी ने लिखा खत

लखनऊ। सपा में बाप-बेटे के बीच छिड़ी लड़ाई में अब बाहरी लोगों ने दखल देना शुरू कर दिया है। पहले सपा नेता आजम खान ने बीच में कूदकर दोनों में सुलह कराने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। अब विरोधी भी इस आपकी मनमुटाव का मजा लेने में उतारू हो गए हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने समाजवादी पार्टी में मचे कलह पर दुख जताते हुए मुलायम सिंह यादव को एक खत लिखा है।

N.d.Tieari मुलायम के नाम एनडी तिवारी ने लिखा खत

एनडी तिवारी ने खत में लिखा है कि अब मुलायम सिंह यादव को अपनी विरासत अखिलेश यादव को सौंप देनी चाहिए। इतना ही नहीं तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी योग्यता और विनम्र स्वाभाव की वजह से आज देश की युवा पीढ़ी के एक अग्रणी नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं। मुलायम सिंह यादव को उनका समर्थन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

खत में आगे लिखा गया है कि अन्य मुख्य दलों के नेता भी अखिलेश की सराहना करते हैं। मेरा सुझाव है और निवेदन भी है कि आप अपने पुत्र अखिलेश यादव को पार्टी का दायित्व सौंपे और पूरा आशीर्वाद दें।

Related posts

लखनऊ: नगर निगम के आम सदन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

Shailendra Singh

योगी के राज में एक के बाद एक सील हो रहे बूचड़खाने

kumari ashu

उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खबर, नाइट कर्फ्यू में मिली 1 घंटे की ढील

Nitin Gupta