देश

कतर में दो भारतीयों को मिली मौत की सजा पर विदेश मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

Sushma swaraj कतर में दो भारतीयों को मिली मौत की सजा पर विदेश मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेशों में रहने वाले भारतीयों की मदद को लेकर सदैव तत्पर रहती हैं। ऐसे कई मामले उनके कार्यकाल में आ चुके हैं जिनमें विदेश मंत्री ने भारतीय लोगां की मदद की है। इसी सिलसिले में एक बार फिर से सुषमा स्वराज ने कतर में भारतीय राजदूत से उन दो भारतीयों पर रिपोर्ट मांगी है जिन्हें खाड़ी देश में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

Sushma swaraj कतर में दो भारतीयों को मिली मौत की सजा पर विदेश मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

इस आदेश को लेकर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया है कि मैंने कतर में भारतीय राजदूत से एक रिपोर्ट मांगी है। उनकी प्रतिक्रिया तब आई है जब बालचंद्र कंगरा ने ए सुब्रमण्यम और सी पेरूमल को बचाने के लिए उनकी दखल की मांग की थी जिन्हें कतर के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। तमिलनाडु के नंगुनेरी से कांग्रेस विधायक एच वसंत कुमार ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुषमा को पत्र लिखकर दो भारतीयों को बचाने के लिए उनके तुरंत हस्तक्षेप की मांग की थी।

विधायक ने मोदी और सुषमा से मामले को कतर के शासक के साथ उठाने की मांग की थी। वहीं, एक पाकिस्तानी महिला की ओर से अपने देश वापस जाने की मदद की मांग पर सुषमा ने ट्वीट किया कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग को करना चाहिए। रिपोटों के मुताबिक, महिला सोफिया और उसके शौहर को 2011 में नेपाल सीमा से जासूसी के आरोपों में पकड़ा गया था। उसे अदालत ने बरी कर दिया है।

Related posts

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 7 छात्रों की मौत, कई घायल

mahima bhatnagar

गुजरात सरकार ने इशरत जहां मामले में किया मुख्‍य आरोपी आईपीएस अधिकारी प्रमोशन किया

Rani Naqvi

5G in India: गुरुग्राम में हुआ 5G नेटवर्क का ट्रायल, स्पीड जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

pratiyush chaubey