दुनिया Breaking News

कैमरन की विदाई से पहले सांसदों ने खड़ा होकर सराहा

Devid Camron कैमरन की विदाई से पहले सांसदों ने खड़ा होकर सराहा

लंदन। ब्रिटेन में सत्ता से बाहर हो रहे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी दल लेबर पार्टी के सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाकर सराहना की। कैमरन अब ब्रिटेन की सत्ता थेरसा मे को सौंपने वाले हैं।

Devid Camron

महारानी को इस्तीफा सौंपने बकिंघम पैलेस जाने से पहले कैमरन ने सदन को संबोधित किया।

बीबीसी की खबर के अनुसार, कैमरन ने सांसदों से कहा “वह अब भीड़ की गर्जना की कमी महसूस करेंगे।”

प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान बहुत सारे अद्भुत क्षण आए।

गृह मंत्री थेरेसा मे महारानी से मिलने के बाद कैमरन का स्थान ग्रहण करने की तैयारी में हैं।

पद संभालने के बाद मे अपनी नई टीम के सदस्यों की घोषणा करेंगी।

प्रधानमंत्री के रूप में कैमरन के 182 वें सत्र के समाप्त होने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने विपक्षी लेबर पार्टी के सांसदों के साथ खड़े होकर तालियां बजाते हुए उनकी सराहना की। इसमें लेबर पार्टी के सदस्यों का नेतृत्व पार्टी और विपक्ष के नेता जेरेमी कोर्बिन ने किया।

कैमरन ने कहा कि उनका इरादा सार्वजनिक जीवन में बने रहने का है।

(आईएएनएस)

Related posts

इंतजार खत्म, राजधानी दिल्ली में आम लोगों के लिए खुला मैडम तुसाद संग्राहालय

Breaking News

हरियाणा: छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, स्कूल कर्मचारियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

Pradeep sharma

स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे जिम्मेदारी

lucknow bureua