देश

सीआईएसएफ की संरक्षिका ने आरएमएल अस्पताल में शुरू किया रैन बसेरा

rml सीआईएसएफ की संरक्षिका ने आरएमएल अस्पताल में शुरू किया रैन बसेरा

नई दिल्ली। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ”संरक्षिका” की अध्यक्षा नीलम सिंह ने शुक्रवार रैन बसेरा का उद्घाटन किया। अगले तीन महीने तक चलने वाले इस संरक्षिका के तहत अस्पताल में कुल 50 बेड का इंतजाम किया जाएगा, जिसमें पुरूष और महिला दोनों के लिए व्यवस्था होगी।। रैन बसेरा की सुविधा अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों अथवा परिचारिकाओं के लिए उपलब्ध होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अस्पाताल के आस-पास के इलाके में रहने का खर्च वहन नहीं कर सकते।

rml सीआईएसएफ की संरक्षिका ने आरएमएल अस्पताल में शुरू किया रैन बसेरा

शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए गद्दे के साथ चारपाई, बेड कवर, तकिया और रजाई, बिजली और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सुबह नाश्ते में चाय व बिस्कुट भी दिया जाएगा। रेन बसेरे की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ने चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम भी बनया है। शिविर का प्रबंधन सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी दिल्ली द्वारा किया जाएगा। समारोह में संरक्षिका के कार्यकारी सदस्य, वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी और आरएमएल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

लालू: मुझे डराने की कोशिश मत करो, दिल्ली की कुर्सी उतार दूंगा

Srishti vishwakarma

पीएम मोदी ने की मन की बात

Srishti vishwakarma

झट मिलेगी कंफर्म टिकट! रेलवे ने लॉन्च किया तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया ऐप

Neetu Rajbhar