Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने की मन की बात

modi maan ki baat पीएम मोदी ने की मन की बात

नई दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी 32 वीं बार देश की जनता से मन की बात कर रहे हैं। इस दौरान अपनी बात की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले देशवासियों को पवित्र रमजान के महीने के शुरूआत की बधाई देता हूं। इसके बाद प्रकृति से जुड़ने को लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों से गुहार की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा, ‘कचरे को भी संसाधन मानें, कचरा प्रबंधन का अभियान छेड़ने की जरूरत है, मेरी यात्रा से स्वच्छता को जोड़ दिया गया है, पांच जून को चार हजार शहरों में दो तरह के कूड़ेदान मुहैया होंगे, सूखा कचरा नीले और गीला कचरा हरे कूड़ेदान में डालें।’

 

https://www.facebook.com/narendramodi/videos/10158826792375165/

  • पीएम मोदी ने दी देशवासियों को रमजान की दी बधाई
  • रमजान की दी बधाई- मन की बात
  • मोदी के मन की बात
  • 32वीं बार आज रहे पीएम मन की बात
  • प्रकृति में अनोखी ताकत होती हैं।
  • कुदरत से जुड़ना मतलब खुद से जुड़ना
  • नौजवान कम्फर्ट जोम से बाहर निकलें
  • धरती हमारी माता हैं।
  • हर धर्म हमें शांति सदभाव और एकता देता हैं।
  • योग के माध्यम से सब संभव हैं
  • वेलनेस और फिटनेस के लिए योग जरुरी
  • 21 जून दुनिया के लिए जाना पहचाना दिन
  • 21 जून दुनिया के लिए जाना पहचाना दिन
  • तीसरे योग दिवस पर परिवार की तीन पीढ़ीया योग करें
  • योग दुनिया को भारत की बहुत बड़ी देन हैं
  • योग दिवस पर दुनिया के सभी देशों को लिखी चिट्ठी
  • मैं जहां जाता हूं वहां सफाई कार्यक्रंम होते हैं
  • कूड़े कचरे को बेकार न मानें
  • कूड़े कचरे वेल्थ मानें
  • गीले कचड़े हरे कूड़ेदान में डालें
  • सूखे कचड़े नीले कूड़ेदान में डालें
  • 5 जून से 4000 शहर में दो तरह के कूड़ेदान
  • गांधी जी के स्वच्छता का सपना पूरा करेंगे
  • एक इंसान भी ठान ले तो आंदोलन खड़ा हो सकता हैं
  • मेरे कही जानें पर सफाई का कार्यक्रम चलाया जाता हैं
  • 3 साल के पूरे होने पर ढेर सारे सर्वे हुए हैं
  • 3 साल के कसौटी को हर तरह से परखा गया
  • 3 साल के कसौटी को हर तरह से परखा गया
  • कमिया उजागर होने से सुधार का अवसर
  • लोकतंत्र में सरकारों का जवाब देह होना चाहिए

Related posts

दिल्ली में पीएम मोदी के साथ तुर्की के राष्ट्रपति ने बिजनेस इवेंट में की शिरकत

kumari ashu

भाषा संरक्षण और विकास को एक जन आन्दोलन का आकार लेना चाहिए

Trinath Mishra

योगी सरकार पर AAP सांसद का आरोप, मंत्री का नाम लेकर गिनाई घोटालों की लिस्ट!

Shailendra Singh