Breaking News featured देश

बजट की तारीख पर इलेक्शन कमीशन ने सरकार से मांगा जवाब

nasim jaidi बजट की तारीख पर इलेक्शन कमीशन ने सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद एक बार फिर से विपक्ष और सरकार आमने-सामने है। सरकार ने जहां एक ओर साफ कर दिया है कि वो 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट की तारीख में कोई भी बदलाव नहीं करेगी तो वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। जिसके चलते इलेक्शन कमीशन ने केंद्र सरकार को तलब किया है। आयोग ने कैबिनेट सचिव को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर उनकी टिप्पणी मांगी है जिसका जवाब सरकार को 10 जनवरी तक देना है।

nasim jaidi बजट की तारीख पर इलेक्शन कमीशन ने सरकार से मांगा जवाब

कहा जा रहा है कि कैबिनेट सचिव की राय के बाद चुनाव आयोग इस मुद्दे पर कोई निर्णय लेगा हालांकि इलेक्शन कमीशन सिर्फ सरकार को सुझाव दे सकता है लेकिन आखिरी फैसला सरकार का ही होगा।

बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने 4 जनवरी को 5 राज्यों की तारीखों का ऐलान किया था जिसके बाद बजट पेश करने की 1 फरवरी की तारीख विपक्षियों की गले की हड्डी बन गई है। जिसके चलते उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि सरकार भी अपना रुख साफ कर चुकी है कि वो बजट की तारीख में कोई बदलाव नहीं करेगी क्योंकि राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही वो इलेक्शन कमीशन को बता चुकी थी कि वो 1 फरवरी को बजट पेश करेगी।

arun jaitley बजट की तारीख पर इलेक्शन कमीशन ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं इस पूरे मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि बजट से विपक्ष इतना डरा क्यों हैं जब वो कहते हैं कि नोटबंदी सही फैसला नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट पेश किया जा ता है जिसे किसी ने नहीं रोका। बता दें कि इससे पहले साल 2012 में भी ऐसी स्थिति बनी थी और चुनाव पर बजट का असर ना पड़े इसके चलते सरकार ने 16 मार्च तक के लिए आगे खिसका दिया था।

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: एडीजी का दावा, इलाके में है पूरी तरह शांति, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

mahesh yadav

आईएमए ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, घर बैठे लें सलाह

sushil kumar

नवजोत के बचाव में उतरे नवजोत

piyush shukla