यूपी

आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

barlie poster आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

बरेली। विधानसभा चुनावों की तरीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही बरेली में नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गई है। आचार सहिंता के लागू होते ही नगर निगम ने शहर की दीवारों पर लगी तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनरों और होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से दीवारों पर पोस्टर हटाने के साथ-साथ झंडे और वो तमाम चीजें जिससे किसी भी पार्टी का प्रचार हो सकता है सबको हटाने का कामा जोरो-शोरों से शुरू कर दिया है।

barlie poster आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

शहर में सबसे ज्यादा सत्ताधारी पार्टी के बैनर होर्डिंग और झंडे लगे है पूरे शहर में हर चैराहों पर सपा के झंडे झंडिया नज़र आ रही है जिनको नगर निगम ने हटाना शुरू कर दिया है।पूरा शहर राजनितिक पार्टी के बैनर होडिंग झंडा से पटा हुआ है नगर निगम को कई दिनों की जद्दोजहद के बाद यह बैनर झंडे और होर्डिंग हटाने पड़ेंगे ,जिनकी शुरूआत हो चुकी है।

अंकित पाठक, संवाददाता

Related posts

जितिन के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस का बयान, सत्ता का सुख सदैव नहीं मिलता, कांग्रेस ने ही उन्हें पहचान दिलाई…

Shailendra Singh

कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

Rani Naqvi

आज से कांग्रेस चलाएगी भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra