यूपी

आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

barlie poster आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

बरेली। विधानसभा चुनावों की तरीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही बरेली में नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गई है। आचार सहिंता के लागू होते ही नगर निगम ने शहर की दीवारों पर लगी तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनरों और होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से दीवारों पर पोस्टर हटाने के साथ-साथ झंडे और वो तमाम चीजें जिससे किसी भी पार्टी का प्रचार हो सकता है सबको हटाने का कामा जोरो-शोरों से शुरू कर दिया है।

barlie poster आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

शहर में सबसे ज्यादा सत्ताधारी पार्टी के बैनर होर्डिंग और झंडे लगे है पूरे शहर में हर चैराहों पर सपा के झंडे झंडिया नज़र आ रही है जिनको नगर निगम ने हटाना शुरू कर दिया है।पूरा शहर राजनितिक पार्टी के बैनर होडिंग झंडा से पटा हुआ है नगर निगम को कई दिनों की जद्दोजहद के बाद यह बैनर झंडे और होर्डिंग हटाने पड़ेंगे ,जिनकी शुरूआत हो चुकी है।

अंकित पाठक, संवाददाता

Related posts

लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, कानून का उल्लंघन करने पर होगी भारी जुर्माने के साथ 10 साल की सजा

Trinath Mishra

बैठक कर डीएम ने दी राजनैतिक दलों को मतगणना की प्रकिया जानकारी

bharatkhabar

लखनऊ: नहीं रहे अभिनेता अनुपम श्याम, साथियों ने बताई कैसे हुई थी रंगमंच में एंट्री, पढ़ें विशेष खबर

Shailendra Singh