featured देश

सफेद चादर से ढका शिमला…तस्वीरों में देखिए कुदरत का खूबसूरत नजारा

snowfall4 सफेद चादर से ढका शिमला...तस्वीरों में देखिए कुदरत का खूबसूरत नजारा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात से स्नोफाल हो रहा है। स्नोफाल से हिमाचल का मौसम काफी सुहाना हो गया है जिसका भरपूर लुत्फ सैलानी उठा रहे है। रोहतांग में अब तक 8 इंच बर्फबारी हो चुकी है। इसके अलावा कोकसर में 5 इंच और केलंग में 3 इंच बर्फ गिरी है। लेकिन भारी बर्फवारी के चलते जनजीव बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लाहौर घाटी का संपर्क टूट गया है।

snowfall4 सफेद चादर से ढका शिमला...तस्वीरों में देखिए कुदरत का खूबसूरत नजारा

कड़ाके की ठण्ड के चलते पानी जम गया है जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जिले में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान से भी काफी नीचे चला गया था। इस बीच किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिले के पांगी में भी रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। जानकारी के मुताबिक किन्नौर में एनएच-5 मंगलवार देर रात बहाल हो गया। यह हाईवे भूस्खलन की वजह से बीते तीन दिनों से बंद था।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौलस्पीति के केलंग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राज्य में यह सबसे ठण्डा रहा। किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान माइनस 1 डिग्री, मनाली में 4, सुंदरनगर में 4.8, शिमला और सोलन में 5 और उना में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है और आगामी 8 जनवरी तक राज्य के निचले व मैदानी क्षेत्रों में बारिश व ऊंचाई वाले स्थानों पर व्यापक बर्फबारी की संभावना है।

 


Related posts

Coronavirus India Update: कोरोना से मौत के आंकड़ों में वृद्धि जारी, बीते 24 घंटे में हुई 1,188 मौत

Neetu Rajbhar

पाक ने नहीं रोका आतंकवाद तो फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक : बिपिन रावत

shipra saxena

ओवैसी ने पूछा पीएम से सवाल,आप हिंदुओं के पीएम हैं या हिंदुस्तान के

Breaking News