यूपी

जलभराव की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी

meerth 2 जलभराव की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी

मेरठ। बुढाना गेट व उसके आसपास के क्षेत्रो में नगर निगम की उदासीनता के चलते जल भराव की समस्या को लेकर व्यापारियों के सब्र का पैमाना आखिर आज छलक ही गया। स्थानीय व्यापारियों ने जाम लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद गौरव कुमार व युवा व्यापारी नेता संदीप रेवडी, कुशान गोयल आदि ने कहा कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में सफाई न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।

meerth 2 जलभराव की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी

इस संबध में निगम अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया किंतु किसी ने भी इस तरफ ध्यान नही दिया जिसके चलते आज सडकों पर पानी बाहर आ गया तथा लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया जिससे गुस्साये लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जिससे चारो तरफ वाहनों की कतार लग गई।

व्यापारियों ने बताया कि जलभराव से परेशान होकर कई बार नगर आयुक्त व महापौर से शिकायत की गयी परन्तु केवल आशवासन के अलावा अब तक कुछ हासिल नही हुआ। उन्होने कहा की यदि जल्द ही हमारी समस्याओ का हल नही किया गया तो व्यापारी दुकान बंद कर सडको पर बैठ अनिश्चित काल के लिए हडताल शुरू कर देंगे।

Rahul Gaupta जलभराव की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे व्यापारीराहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

नीतीश के साथ रालोद विधान सभा चुनाव में तालठोंक सकता है!

piyush shukla

गोरखपुरः जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, सीएम योगी को सुनाई फरियाद

Shailendra Singh

गृह मंत्रालय का ऐलान, यूपी पुलिस के 1,802 कर्मियों का होगा सम्मान

Shailendra Singh