Uncategorized

कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सड़क कार्यों का किया शिलान्यास

uttrakhand 1 कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सड़क कार्यों का किया शिलान्यास

देहरादून। कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने प्रदएश के बह्मरपुरी में सड़कों और नालियों के अधूरे पड़े कामों को दोबारा शुरू करवाया। इसके अलावा मंत्री ने कार्यदायी संस्था एम.डी.डी.ए को सड़क और नाली निर्माण कार्य तुरन्त प्रारम्भ करने करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मलीन बस्तियों के लोगों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक प्रदान करने के लिए नियमावली व अधिनियम बनाया तथा उसी के अनुसार चिन्हीकरण की कर्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय लोगों के लिए सड़क, विद्युत, पेयजल, सीवर लाईन आदि मूलभूत सुविधाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित किया है।

uttrakhand 1 कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सड़क कार्यों का किया शिलान्यास

अग्रवाल ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मूलभूत समस्याओं को निराकरण कर स्थानीय जनता को सहुलियत प्रदान की है तथा जिन क्षेत्रों में विकास कार्य किये जाने उनको तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये हैं। उन्होने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र का चहॅुमुखी विकास करना है वे इसके लिए निरन्तर प्रयासरत है। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता एम.डी.डी.ए शैलेन्द्र रावत, सीताराम नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष सुल्तान पठान, अमित सुरी, महबूब अंसारी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Related posts

आगरा में IG ने बदमाशों से सांठगांठ के आरोप 118 पुलिसकर्मियों को हटाया

shipra saxena

गोमती रिवर फ्रंट मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

kumari ashu

पाकिस्तान हुआ बेनकाब, भारत के आतंक निरोधक प्रस्ताव का किया विरोध

Rahul srivastava