खेल

ओलम्पिक फाइनल में किस बात से घबराए थे नेमार

sport 3 ओलम्पिक फाइनल में किस बात से घबराए थे नेमार

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने कहा है कि इसी साल रियो ओलम्पिक के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी किक लगाना उनके अब तक के करियर का सबसे बेचैन करने वाला पल था। ओलम्पिक के फाइनल में नेमार ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर अपनी टीम को 5-4 से जीत दिलाई थी। निर्धारित समय में मैच का परिणाम 1-1 रहा था।

sport 3 ओलम्पिक फाइनल में किस बात से घबराए थे नेमार

वेबसाइट ‘ईएसपीएनएफसी’ ने नेमार के हवाले से लिखा है, “मुझे वो कदमताल याद है। वह मेरे जीवन का सबसे बेचैन करने वाला पल था। मैं इसके सिवा कुछ सोच ही नहीं पा रहा था कि मैं गेंद कहां मारूं।” नेमार ने कहा, “भगवान ने मुझे ताकत दी और मैं गोल करने में कामयाब रहा।” नेमार ने मराकाना स्टेडियम में ब्राजील के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी जिको द्वारा आयोजित चैरिटी मैच के दौरान यह खुलासा किया।

Related posts

टेस्ट क्रिकेट को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की जरूरत : सचिन

Anuradha Singh

कटक एकदिवसीय : युवराज सिंह ने पांच साल बाद खेली 150 रनों की पारी

Anuradha Singh

आईएसएल : चेन्नयन से ड्रॉ खेल शीर्ष-4 में पहुंचा कोलकाता

Anuradha Singh