राजस्थान

पालड़ी मीणा गांव में अवैध रूप से बन रही 14 इमारतें सील

japipur पालड़ी मीणा गांव में अवैध रूप से बन रही 14 इमारतें सील

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को आगरा रोड पर कार्यवाही के दौरान 14 इमारतों को अवैध रूप से बनने के कारण सील कर दिया। एक निजी टाउनशिप में बन रही इन इमारतों के बारे में राजस्थान विकास प्रधिकरण को कोई जानकारी नहीं थी।

japipur पालड़ी मीणा गांव में अवैध रूप से बन रही 14 इमारतें सील
जानकारी के मुताबिक आगरा रोड पर पालड़ी मीणा गांव के सामने ये कॉलोनी बसी है। बताया जा रहा है कि जिस खसरे की जमीन पर ये कॉलोनी बसाई जा रही है, वह मास्टर प्लान के इकॉलोजिकल जोन में आती है। करीब 16 बीघा में बस रही इस कॉलोनी में एक दर्जन से ज्यादा निर्माण हो चुके हैं। इतने ही निर्माण मौके पर हो रहे हैं। गुरुवार को जेडीए की टीम ने मौके पर जाकर वहां बन रहे जी प्लस तीन व उसे कम मंजिल की 14 इमारतों को सील कर दिया।

Related posts

राजस्थान पहुंचते ही अमित शाह का विपक्ष पर हमला, 70 साल तक राज करने के बाद भी गरीबों को न्याय नहीं

mohini kushwaha

राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए कसी कमर

mohini kushwaha

जयपुर आर्ट समिट में भाग लेगें 25 से ज्यादा देश

Anuradha Singh