दुनिया

तुर्की-रूस, युद्ध विराम पर हुए सहमत

Turkey russia तुर्की-रूस, युद्ध विराम पर हुए सहमत

अंकारा। तुर्की तथा रूस सीरिया में युद्ध विराम लागू करने के प्रस्ताव पर सहमति हो गए हैं। तुर्की की समाचार एजेन्सी अनादोलू ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दोनों देशों में इस बात पर भी सहमति हो गई है कि युद्ध विराम के प्रस्ताव को सीरिया के संघर्षरत पक्षों की बैठक में रखा जाए।

turkey-russia

प्रस्ताव के अनुसार इस महीने पहले अलेप्पो में लागू किए गए युद्ध विराम का पूरे सीरिया में विस्तार किया जाएगा। रूस, ईरान तथा तुर्की ने पिछले सप्ताह मास्को में हुई अपनी बैठक में कहा था कि वह सीरिया में शांति समझौते में सहायता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मास्को की बैठक में एक घोषणा पत्र स्वीकार किया था जिसमें समझौते के सिद्धांतों का निर्धारण किया गया है।

Related posts

रिसर्च: 70 गुना तेजी से फैल रहा नया वैरिएंट, सबसे पहले यहां करता है अटैक

Rahul

भारतीय-अमेरिकियों के योगदान के लिए ऐतिहासिक कदम होगा मोदी-ट्रम्प का एकसाथ संबोधन

bharatkhabar

90 दिनों में काबुल पर भी कब्जा कर लेगा तालिबान, अमेरिकी खुफिया एजेंसी की बड़ी चेतावनी

Rahul