भारत खबर विशेष

हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने समन भेजा

Harish Rawat हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने समन भेजा

Harish Rawatनई दिल्ली। सीबीआई ने विधायकों की खरीद-परोख्त के मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन भेजा है। इस मामले में हरीश रावत से सोमवार को पूछताछ की जाएगी। उत्तराखंड में इन दिनों राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

इससे पहले कांग्रेस के बागी विधायकों की खरीद परोख्त का एक स्टिंग सामने आया थ। इसमें हरीश रावत को अपनी सरकार बचाने के लिए पैसों के लेन-देन की बातचीत करते हुए दिखाया गया था। बागी विधायकों का दावा था कि ये स्टिंग ऑपरेशन 23 मार्च का है। सीबीआई के अनुसार जांच एजेंसी ने रावत को समन भेजा है और पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है। रावत ने सोमवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचने की हामी भरी है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग आपरेशन में फंसे रावत ने हाल ही में सीडी में कही बातों को सही बताते हुए कहा कि यह सब उन्होंने मजाक में कहा था। रावत ने स्टिंग को फरेब बताया और कहा कि स्टिंग से अब यह साबित हो रहा है कि यह सब उनकी सरकार को गिराने के लिए षड़यंत्र का हिस्सा थी।

Related posts

सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, ‘दबंग 3’ के साथ ही बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड

Trinath Mishra

महाराष्ट्र घमासान पर सुप्रीम कोर्ट: फ्लोर टेस्ट ही है सबसे बेहतर विकल्प

Trinath Mishra

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत ने अखिलेश यादव पर लगाया आरोप बोले, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे अखिलेश

Trinath Mishra