featured Breaking News देश

मारा गया हिजबुल का टॉप कमांडर, घाटी में तनाव बरकरार (वीडियो)

Burhan wani मारा गया हिजबुल का टॉप कमांडर, घाटी में तनाव बरकरार (वीडियो)

अनंतनाग। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी को अनंनतनाग में सेना ने मार गिराया है। इस आतंकी सरगना पर 10 लाख रुपए का इनाम था। सेना और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय और टॉप कमांडर बुरहान वानी मारा गया है।

बुरहान वानी भारत के खिलाफ जहर उगलते और युवाओं को भड़काने वाले बयान के साथ लगातार वीडियो शेयर करता रहता था। उसकी तरफ से लगातार भारत को वीडियो के जरिए धमकी भी मिलती रहती थी।

दक्षिण कश्मीर में हिजुबल मुजाहिदीन को फिर से जिंदा करने वाला बुरहान, 7 साल से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। 14 साल की उम्र में ही घर से भाग गया था। वानी के मारे जाने के बाद श्रीनगर और पुलवामा में तनाव बरकरार है।

शासन ने कश्मीर में शनिवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं। जम्मू एवं कश्मीर के सर्वाधिक वांछित (वांटेड) आतंकवादी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद गैर सामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन ने पूरे पुलवामा जिले और अनंतनाग, शोपियां, पुलगाम और सोपोर के कस्बों में प्रतिबंध लगा दिए हैं। श्रीनगर में सात पुलिस थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें नौहट्टा, खानयार, रैनावाड़ी, एम.आर.गुंज, सफाकदाल, मैसूमा, क्रालखुद शामिल हैं। सभी स्कूलों में निर्धारित बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

कश्मीर के बारामूला से जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई हैं। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को वानी और उसके दो सहयोगियों को मुठभेड़ में मार गिराया। कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को शवों को दफनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी।

सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और महिला अलगाववादी संगठन की प्रमुख आसिया अंद्राबी सहित अलगाववादियों ने वानी की हत्या के विरोध में घाटी में बंद का आह्वान किया है।

(आईएएनएस)

Related posts

Breaking News

उत्तर प्रदेश: ATS के एडिशनल एसपी ने ऑफिस में ही खुद को मारी गोली, मौत

rituraj

प्रणब मुखर्जी के बाद अगले राष्ट्रपति बनेंगे लाल कृष्ण आडवाणी!

shipra saxena