featured देश

उत्तर भारत सहित राजधानी में कोहरे का कहर, ट्रेन और हवाई यात्रा प्रभावित

Fog 1 उत्तर भारत सहित राजधानी में कोहरे का कहर, ट्रेन और हवाई यात्रा प्रभावित

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में रविवार को कोहरे का प्रकोप एकबार फिर से देखा गया। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर का प्रभाव अब मैदानी क्षेत्रों मंे भी देखा जाने लगा है। रविवार की सुबह कोहरे का कहर भयंकर रुप से रहा जिससे रेल और विमान यात्राओं पर खासा प्रभाव पड़ा है। लंबे अंतराल के बाद रविवार को दिल्ल्ी मंे दिन में भी धुंध का माहौल रहा और साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज किया गया।

fog

कोहरे से रेल और विमान यात्राएं प्रभावित हुई हैं, करीब 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों के समय में भी बदलव किया गया है, वहीं दूसरी तरफ हवाई यात्राओं पर भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है, 8 अंतरराष्ट्रीय और 7 घरेलू उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है जिसके चलते अब मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़नी शुरु हो गई है।

Related posts

दैनिक राशिफल: किस्मत किस ओर लेगी मोड़, जानिए कैसा रहेगा दिन का हाल

Aditya Mishra

जीत के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई का हुआ भव्य स्वागत

Nitin Gupta

सोनिया ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश, सीडब्लूसी की बैठक जारी

Ravi Kumar