बिहार

तख्त हरमंदिर पटना साहिब से हुआ प्रभात फेरी का आगाज

guru तख्त हरमंदिर पटना साहिब से हुआ प्रभात फेरी का आगाज

पटना। सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना में तख्त हरमंदिर पटना साहिब से शनिवार को निकली प्रभात फेरी से 350वें प्रकाशोत्सव का आगाज हुआ। अल सुबह करीब 4.30 बजे पंच प्यारे की अगुआई में निकली इस प्रभात फेरी में ‘जो बोले सो निहाल’ के नारों से पूरा समा बंध गया। पंच प्यारे दशमेश गुरु का नाम लेते हुए ये प्रभात फेरी पूरे पटना शहर से गुजरी। प्रभात फेरी ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ ‘वाहो-वाहो गुरु गोविंद सिंहजी’, आपे गुरु चेला नारों से कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। ये प्रभात फेरी भगत सिंह चौक, गुरु गोविंद सिंह पथ, दीरापर, कालीस्थान, बाललीला गुरुद्वारा, हरिमंदिर गली होते हुए तख्त श्री हरमंदिर साहिब लौटी।

guru

शताब्दी समारोह के चेयरमैन सरदार गुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रकाशोत्सव के साथ ही साहिबे कमाल गुरु गोविंद सिंहजी के 350वें प्रकाशोत्सव का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया। प्रभातफेरी में काफी संख्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्घालुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसका समापन तीन जनवरी को बड़ी प्रभात फेरी के साथ होगी। प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह पांच जनवरी को मनाया जाएगा। वहीं चार जनवरी को गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

Related posts

गांधी के आदर्शों को अपनाने और आत्मसात करने की जरुरत : नीतीश

shipra saxena

बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

Arun Prakash

सुशांत आत्महत्या केस में मुंबई जांच करने पहुंचे पटना एसपी को बीएमसी ने किया जबरन क्वारनटीन

Rani Naqvi