बिहार

समस्तीपुर में 196 कॉर्टन विदेशी शराब के साथ 7 तस्कर हुए गिरफ्तार

liquor समस्तीपुर में 196 कॉर्टन विदेशी शराब के साथ 7 तस्कर हुए गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक ट्रक से बढ़ी संख्या में विदेशी शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर गांव के निकट एक ट्रक से 196 कॉर्टन में रखे 5,069 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गईं।

liquor

उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ ही एक स्विफ्ट कार भी पकड़ी गई है। जिसमें सात तस्कर सवार थे। सिंह के अनुसार पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब की सभी बोतलें झारखंड से बिहार लाई जा रही थीं। जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन के साथ अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि अप्रैल महीने से बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Related posts

छठ पर्व में हादसों की वजह से गई 20 लोगों की जान

Rani Naqvi

अन्वेषण ब्यूरो ने की विशेष छापेमारी और पकड़ा ये….

kumari ashu

नीतीश के गृह जनपद में फहराया पाकिस्तानी झंडा, एक शख्स गिरफ्तार

bharatkhabar