featured देश बिहार राज्य

छठ पर्व में हादसों की वजह से गई 20 लोगों की जान

Chhath Pooja

पटना। बिहार में छठ पर्व के मौके पर सभी लोग खुशियों में डूबे हुए थे। लेकिन कुछ जगहों पर ये खुशी का माहौल गम में बदल गया। दरअसल इस साल छठ पर्व पर हासदों की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से 14 लोगों की मौत सूर्य को अर्घ्य देते हुए हुई। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से भागलपुर जिले में चार लोगों, समस्तीपुर में तीन लोगों और अररिया में दो लोगों और अरवल, सीतामढ़ी, मधेपुरा, औराई और वैशाली जिलों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

Chhath Pooja
Chhath Pooja

बता दें कि कलहगांव के क्षेत्राधिकारी राधा मोहन सिंह का कहना है कि भागलपुर जिले के कहलगांव पुलिस थाना इलाके में तीन लोग डूब गए। उन्होंने बताया कि जिले के एक गांव में बने तालाब के गहरे पानी में 25 साल की एक महिला अर्घ्य देते समय डूब गई। छठ पूजा में भाग लेते समय 12 साल की एक लड़की गंगा नदी में डूब गई. एक और व्यक्ति की मौत जन मोहम्मदपुर गांव में हुई। उन्होंने कहा कि 20 साल का एक व्यक्ति घोघा पुलिस थाना इलाके में गंगा नदी में डूब गया।

वहीं रोसेड़ा सब डिवीजन में पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि समस्तीपुर जिले में भाई-बहन गांव के एक तालाब में डूब गए। लड़के की उम्र 13 और लड़की की आयु 10 साल है। पुलिस ने बताया कि दलसिंहसराय पुलिस थाना इलाके के एक गांव के एक तालाब में 18 साल की लड़की डूब गई। अररिया के एसडीपीओ के डी सिंह ने बताया कि अररिया जिले में 18 साल के एक लड़के की कस्बे की एक नहर में डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा सिमारिया गांव के एक तालाब में 25 साल का एक शख्स डूब गया।

Related posts

करुणानिधि के निधन पर बेटे ने लिखी एक भावुक चिट्ठी,इस चिट्ठी का शीर्षक ”क्या एक बार मैं आपको ‘अप्पा’ बुला सकता हूं?

rituraj

टि्वन टावर का ध्वस्तीकरण, बदला गया ट्रैफिक प्लान, यहां देखें नए रुट, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Rahul

12 जिलों में कहर बरपाने के बाद घट रहा नदियों का जलस्तर

shipra saxena