देश

नेपाल में 3,63,500 अमान्य नोटों के साथ भारतीय गिरफ्तार

arrest नेपाल में 3,63,500 अमान्य नोटों के साथ भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू| नेपाल पुलिस ने गुरुवार को काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमान्य घोषित किए जा चुके 3,63,500 रुपये के नोटों के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। थुपतेन गेलेक (44) के पास से 1,000 रुपये के 210 नोट और 500 रुपये के 307 नोट बरामद किए गए।

arrest

पुलिस ने गेलेक को उस समय हिरासत में लिया, जब वह काठमांडू से नई दिल्ली की और इंडिगो उड़ान (6ई032) से जा रहा था। सुरक्षा जांच के दौरान एक सूटकेस के अंदर ये रुपये मिले। गेलेक को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है कि उसे यह पैसे कहां से मिले और भारत ले जाने का उसका मकसद क्या था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया और विनिमय के लिए नेपाल के केंद्रीय बैंक को मंजूरी नहीं दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर चुके हैं, जिस कारण देश का आम आदमी वेतन या पेंशन की रकम के लिए तरस गया है। बुजुर्ग लोग बैंकों के आगे घंटों कतारों में खड़े अचेत हो रहे हैं, सौ से ज्यादा मर भी चुके हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार करेगी मधु शर्मा का सम्मान

Rani Naqvi

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान

mahesh yadav

पंच तत्व में विलिन हुई ”चांदनी”, लाल-सुर्ख साड़ी में हुईं विदा

Vijay Shrer