दुनिया

काबुल में सांसद के घर पर हमले में 10 की मौत

kabul काबुल में सांसद के घर पर हमले में 10 की मौत

काबुल| काबुल में एक सांसद के घर को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बुधवार की शाम को हेलमंड के सांसद मीर वली के निवास पर किया गया।

kabul

रिपोर्ट के अनुसार, तीन हमलावरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उनमें से एक ने विस्फोटक से धमाका करके दूसरे बंदूकधारियों की गोलीबारी के लिए रास्ता बनाया। सांसद अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे। आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 13 घंटे की मुठभेड़ गुरुवार सुबह खत्म हुई। इसमें सभी हमलावर मारे गए।

सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मीर वली के परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोग, कंधार के सांसद के पुत्र ओबेदुल्ला बरिकाजी और दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। क्राइसिस रिस्पांस यूनिट के सदस्य और विशेष बलों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है। छिटपुट गोलीबारी की आवाज पूरी रात भर सुनाई देती रही।

Related posts

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 25 लोगों की मौत

Nitin Gupta

भारत और पाकिस्तान अपने-अपने उच्चायुक्त के कारण आए आमने सामने

Rani Naqvi

उत्तराखंडः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करते हुए उत्तराखंड ने पर्यटन में बढ़ावा की संभावनाएं तलाशी

mahesh yadav