Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने कहा मनमोहन न बोलते तो भूकंप आ जाता

modi 1 1 पीएम मोदी ने कहा मनमोहन न बोलते तो भूकंप आ जाता

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद पहली बार गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही 4 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, प्रधानमंत्री विशेष विमान से गुरुवार को सुबह 10.35 बजे बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू जाएंगे। स्वतंत्रता भवन पहुंचकर पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, यही पर चाणक्य नाटक का मंचन भी देखेंगे।

modi-1

उन्होंने कहा इसके बाद सड़क मार्ग से 11.55 बजे कबीरनगर पहुंकर आइपीडीएस के तहत हुए अंडरग्राउंड के बिलिंग व हैरिटेज लाइटिंग कार्य का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद उन्होंने दोपहर 12.30 बजे डीरेका पहुंचेंगे। यहां ईएसआइसी सुपर हास्पिटल और बीआरएस हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे और ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर व क्राफ्ट म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे, साथ ही वस्त्र मंत्रालय का प्रोग्राम और स्कीम लांच करेंगे।भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस जाएंगे और 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से बाबतपुर जाएंगे। उसके बाद 3.10 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के चलते वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे जिसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो , पारामिलिट्री फोर्स और पुलिस का होगा। इसके साथ बाबतपुर से डीरेका और बीएचयू में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा के चलते भाजपा अपनी रणनीति के अनुसार हर जगह रैली का आयोजन कर रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने कानुपर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें नोटबंदी के आने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया था और विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला था।

अपटेड:

  • पीएम मोदी ने कहा देश सोने की तरह तपकर निकलेगा
  • पीएम मोदी ने कहा किसी का कालाधन और किसी का कालामन खुल रहा है
  • पीएम ने कहा मनमोहन न बोलते तो भूकंप आ जाता
  • पीएम मोदी ने कहा एक युवा नेता भाषण देना सीख रहे है
  • पीएम ने कहा मनमोहन सिंह 50% गरीबी की बात करते है
  • पीएम मोदी ने कहा 50% गरीबी की विरासत किसकी है?
  • पीएम ने कहा सवा सौ करोड़ जनता को दिल से नमन
  • पीएम मोदी ने कहा फैसला लेते वक्त नेताओं का हिसाब नहीं लगा
  • पीएम मोदी ने कहा बेईमानों को बचाने का रास्ता निकाल रहे है
  • पीएम मोदी ने कहा पाक जैसी राजनीति अपना रहे है विरोधी
  • पीएम मोदी ने कहा भोले के आर्शीर्वाद से गंध साफ कर रहा हूं
  • पीएम मोदी ने कहा कुछ राजनेता बेईमानों के साथ खड़े है
  • पीएम मोदी ने कहा सफाई होने पर गंध महसूस होती है
  • पीएम मोदी ने कहा देश में बड़ा सफाई अभियान चल रहा है
  • पीएम मोदी ने कहा गरीबों को सस्ती और सही दवा देनी है
  • पीएम मोदी ने कहा भारत के डॉक्टरो की विश्वभर में गूंज
  • बीएचयू में बड़ा कैंसर अस्पताल बनेगा
  • पीएम ने कहा 2100 कामों का आज शिलान्यास
  • पीएम ने कहा कला इंसान को रोबोट बनने से रोकती है
  • पीएम मोदी ने कहा चाणक्य आज भी समसामयिक है
  • पीएम मोदी ने कहा चाणक्य आज भी अजय-अमर है
  • राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में पीएम मोदी
  • वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी
  • पीएम मोदी वाराणसी में लोगों को कर रहे हैं संबोधित

Related posts

टीम इंडिया को लगा झटका, चोट के कारण टेस्ट मैच से बाहर हुए केएल राहुल

Rahul

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में मंदी शुरूआत, सेंसेक्स 373 तो निफ्टी 120 पर लुढ़के

Rahul

बसपा, कांग्रेस, पीस पार्टी के सैकड़ों नेताओं ने थामा सपा का दामन

Aditya Mishra