Breaking News featured देश

और कितनी मौतों के जिम्मेदार होंगे मोदी बाबू : ममता बैनर्जी

mamata banerjee 1 और कितनी मौतों के जिम्मेदार होंगे मोदी बाबू : ममता बैनर्जी

कोलकाता। नोटबंदी का आज 43वां दिन है लेकिन सियासत का संग्राम अब भी जारी है। संसद से सड़क तक का मोर्चा खोल चुकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि नोटबंदी के फैसले का विरोध करने से उनकी पार्टी को कीई भी नहीं रोक सकता। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य सुदीप बनर्जी को सीबीआई लगातार फोन कर रहा है।

mamata-banerjee

ममता ने ट्वीट कर कहा, भाजपा प्रतिशोध की राजनीति क्यों कर रही है? लोकसभा में हमारी पार्टी के नेता को सीबीआई से तीन कॉल आए। हमलोगों को नोटबंदी के खिलाफ संघर्ष करने से किसी भी तरह नहीं रोका जा सकता।

 

इसके साथ ही ममता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, कुछ देर पहले बांकुरा में मीटिंग हुई थी और वहां के जमीनी हालात जानने की कोशिश की। एक सप्ताह में 24000 रुपये निकालने की सीमा है यानि कि बैंक 96000 रुपये देगी। लेकिन 100 दिन काम करने के बाद कर्मियों को 5000 से कुछ ज्यादा रुपये कमाते है लेकिन बैंक उन्हें ये राशि देने में असमर्थ है लोग क्या खाएंगे?

 

उन्होंने कहा, रोज नियम बदले जाते है इसका मतलब ये है कि ये सरकार एक अनस्टेबल सरकार है। मोदी बाबू आप और कितने लोगों की मौते के जिम्मेदार होंगे?

 

Related posts

राम मंदिर मुद्दे पर शिवसेना ने दी पीएम मोदी को सलाह!

kumari ashu

बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

Aditya Mishra

उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मिली कमान , फिर संभालेंगे CM की कुर्सी

Rahul