Breaking News featured देश

भारत व किर्गिस्तान ने 6 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

modi 9 भारत व किर्गिस्तान ने 6 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

भारत दौरे पर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाजबेक शरशेनोविच आतमबेयेव और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद मंगलवार को भारत और किर्गिस्तान ने पर्यटन, कृषि और युवा मामलों से संबंधित छह समझौतों पर दस्तखत किए।

modi

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “पर्यटन, कृषि, युवा मामले और भी बहुत कुछ- दोनों नेता समझौतों के आदान-प्रदान के गवाह बने, जो भारत और किर्गिस्तान के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करते हैं।

युवा आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। विदेश सेवा संस्थान और किर्गिस्तान की कूटनीतिक अकादमी के बीच सहयोग के लिए एक अन्य समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए। पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए तीसरा समझौता हुआ, जबकि चौथा समझौता प्रसारण और दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम के विनिमय के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया।

युवा विकास में सहयोग के लिए पांचवां समझौता किया गया। एक अन्य समझौता कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में यहां राष्ट्रपति आतमबेयेव का औपचारिक स्वागत किया गया। वह भारत के चार दिवसीय दौरे पर यहां रविवार को पहुंचे।

Related posts

सुशांत के फैंस को झटका, सुशांत पर बन रही फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज

pratiyush chaubey

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी, राजीव गांधी अस्पताल चल रहा इलाज

Rani Naqvi

27 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar