खेल

केरला को हरा घर पहुंची एटलेटिको दे कोलकाता का शानदार स्वागत

isl 9 केरला को हरा घर पहुंची एटलेटिको दे कोलकाता का शानदार स्वागत

कोलकाता। इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन का खिताब जीतने के बाद अपने घर लौटने पर एटलेटिको दे कोलकाता का सोमवार को शानदार स्वागत किया गया। टीम के हवाई अड्डे और शॉपिंग मॉल में आते ही जिस तरह का लोगों ने जश्न मनाया वो देखते ही बन रहा था। कोलकाता ने रविवार को केरला ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी बार आईएसएल का खिताब अपने नाम किया। 3000 खेल प्रेमियों की मौजूदगी में टीम के कोच जोस मोलिनो ने कहा, “धन्यवाद कोलकाता।” कोलकाता के फैन्स इस बीच अपने मोबाइल में सेल्फी ले रहे थे। बाद में मीडिया से बात करते होते हुए स्पेन के अग्रणी क्लब एटलेटिको मेड्रिड के पूर्व गोलकीपर ने कहा, “हम एक टीम के तौर पर खेले और एटीके के लिए हर किसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एक कोच के तौर पर मेरा अनुभव शानदार रहा।”

isl

एटलेटिको के मार्की खिलाड़ी हेल्डर पोस्टिगा को छोड़ कर दक्षिण अफ्रीका के समीघ दुती, बोत्स्वाना के डिफेंडर ओफेंटसे नाटो और पुर्तगाल के सेंटर बैक हेनरिक सेरेनो सहित सभी विदेशी खिलाड़ी मौजूद थे। साथ ही सभी भारतीय खिलाड़ी भी इस दौरान मौजूद रहे। कोलकाता के लिए खेलने वाले कनाडा के स्ट्राइकर इयान ह्यूम ने कहा, “अब हमारी जर्सी पर दो स्टार हो गए हैं।” कोलकाता ने आईएसएल के पहले सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था। ह्यूम ने इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं। सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इस पल को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर रहे थे।

Related posts

कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav

एक भारतीय क्रिकेटर वाडा की जांच में पाया गया पॉजिटिव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Breaking News

आईपीएल का हुआ आगाज, पहले दिन भिड़ेंगे दो पूर्व चैंपियन

lucknow bureua