Breaking News featured खेल

आईपीएल का हुआ आगाज, पहले दिन भिड़ेंगे दो पूर्व चैंपियन

7 1 आईपीएल का हुआ आगाज, पहले दिन भिड़ेंगे दो पूर्व चैंपियन

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का आज से शुभारंभ होने जा रहा है। इस बार देखना होगा की जब शेर से शेर लड़ेगा तो कौन सा शेर जीतेगा। आईपीएल का पहला मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स और दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही कैप्टन कूल यानी की धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई में भिड़ेंगी। देखा जाए तो आईपीएल के 11 साल के इतिहास में चेन्नई और मुंबई दोनों सबसे बेहतरीन टीमें हैं, जिनके नाम आईपीएल के दो-तीन खिताब दर्ज है।

मुंबई ने तो पिछले साल ही बेंगलुरु को हराकर आईपीएल में अपना तीसरा खिताब हासिल किया है। मुंबई ने साल 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब जीता तो वहीं चेन्नई ने लगातार दो बार साल 2010 और साल 2011 में इस खिताब को अपने नाम किया। यहां एक खास बात और है कि मुंबई जहां एक बार फाइनल में जाकर हार गई तो वहीं चेन्नई चार बार फाइनल खेलने उतरी और खिताब से चूक गई। बता दें कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई आठ बार प्लेऑफ में पहुंची है। 7 1 आईपीएल का हुआ आगाज, पहले दिन भिड़ेंगे दो पूर्व चैंपियन

मैच फिक्सिंग के आरोप में दो साल तक आईपीएल से दूर रहने वाली चेन्नई इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है क्योंकि धोनी की कैप्टनशीप में ये टीम मैदान में उतर रही है और धोनी ये भली-भाती जानते हैं कि मैच को कैसे जीतना है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करे तो इस बार दोनों के पास उनके अनुभवी और पुराने खिलाड़ी मौजूद हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि मुंबई के सिर्फ कुछ खिलाड़ी बिखरे थे और चेन्नई के सभी खिलाड़ी भिखरने के बाद एक बार फिर साथ आ गए हैं।

इस बार धोनी के सामने अपनी टीम को एकजुट कर वही प्रदर्शन करवाने की चुनौती है जिसके लिए चेन्नई जानी जाती है। टीम की बल्लेबाजी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना के जिम्मे है क्योंकि रैना ने अपने बल्ले से कई बार चेन्नई को जीत दिलाई है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय और धोनी इस पूर्व विजेता टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी से परेशान करने वाले लुंगी नगीदी चेन्नई टीम में हैं।

 

वहीं मुंबई इंडियंस की बात करे तो इसकी धुरी कप्तान रोहित हैं। बल्लेबाजी में रोहित जब फॉर्म में होते हैं तो सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक होते हैं। रोहित के अलावा टीम की बल्लेबाजी जेपी ड्यूमिनी, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन, इविन लुईस के जिम्मे रहेगी। गेंदबाजी में मुंबई ने अपने सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाए रखा है। इसके अलावा आॅस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिशेल मैक्लेंघन, हार्दिक पंड्या हैं टीम में शामिल हैं। वहीं श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय इस बार मुंबई के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

Related posts

राजस्थानःराजपूतों ने की सरकार से आरक्षण की मांग,कहा दिए गए वक्त में मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन होगा

mahesh yadav

Banten’s Sawarna: A Hidden Paradise Facing The Indian Ocean

bharatkhabar

दैनिक राशिफल: मिथुन राशि के लिए आज का दिन रहेगा शुभकारी

Aditya Mishra