खेल

चेन्नई टेस्ट : तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने नायर

nair चेन्नई टेस्ट : तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने नायर

चेन्नई। एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे चेन्नई टेस्टमैच में भारत की ओर से दमदार खेल का नजारा दिख रहा है। इंगलैंड के खिलाफ चौथे दिन के खेल में भारत के सलामी बल्लेबाज करूण नायर ने आज इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत का ये स्कोर अभी तक पारी में खेला गया सर्वाधिक स्कोर है। चेन्नई टेस्ट में भारत ने अपना स्कोर 750 के पार पहुंचा दिया है। फील्ड पर एक के बाद छक्के और चार रनों की बरसात हो रही है। भारत की तरफ से खेल रहे रविंद्र जडेजा (51) पर आउट हो गए।

nair

करूण ने 381 गेंदो में 303 रन बनाकर भारत का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है। नायर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक लगाने वाले विरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। नायर ने इस मैच में वी. वी. एस. लक्ष्मण (281) को पीछे छोड़ दिया है। नायर का यह स्कोर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीसरा व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है।

भारत ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 391 रनों पर चार विकेट से आगे खेलने शुरू किया। भारत ने पहले सत्र में मुरली विजय (29) का एकमात्र विकेट गंवाया। मुरली पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 291 रनों में 44 रन और जोड़ने के बाद 435 के कुल योग पर लियाम डॉसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। इसके बाद रविचन्द्रन अश्विन (67) ने नायर का साथ थामा और छठे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा। इसके बाद रविंद्र जडेजा (51) ने नायर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और सातवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जडेजा 754 के कुल स्कोर पर लियाम डॉसन का शिकार बने।

Related posts

आउट होने से किया इंकार तो मैच के बीच में ही होने लगी हाथा-पाई

mahesh yadav

IND vs PAK t20i world cup: छोटी दिवाली के साथ कल होगा IND-PAK का महामुकाबला

Rahul

करियर की सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे कोहली

bharatkhabar