उत्तराखंड

देहरादून में लगेगा साहित्यकारों का मेला

books देहरादून में लगेगा साहित्यकारों का मेला

देहरादून। आगामी 24 दिसम्बर को दो दिवसीय दून लिटरेचर फेस्टिवल-2016 का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में देश-दुनिया के तमाम जाने -माने सहित्यकार और पत्रकार हिस्सा लेंगे।  कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी और साहित्यकार जीतेन ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में देशभर से लगभग 300 साहित्यकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें दस सत्र होंगे, जिनमें कहानी, कविता, स्त्री विमर्श, लोक साहित्य, बाल साहित्य, आचंलिक साहित्य एवं नव प्रकाशित पुस्तकों पर चर्चा के साथ ही कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

books

 

फेस्टिवल में कमल जोशी और भूमेश भारती के छायाचित्र और बी. मोहन नेगी के रेखाचित्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस अवसर पर देहरादून व देश के अन्य प्रकाशकों द्वारा पुस्तक प्रदशर्नियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें हिन्दी साहित्य के विभिन्न आयामों के साथ ही आंचलिक साहित्य गढ़वाली व कुमांऊनी पर भी एक ही मंच पर चर्चा की जाएगी।

 

Related posts

उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, मुश्किल में कांग्रेस, हरीश रावत और प्रीतम सिंह दिल्ली के लिए हुए तलब

Neetu Rajbhar

‘ममता बनर्जी कहीं हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं’: साक्षी महाराज

bharatkhabar

Almora: जिला अधिकारी ने विकास खण्ड हवलबाग की विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

Rahul