featured वायरल

सूरत का ‘करोड़पति चायवाला’, 250 करोड़ के मालिक है ये जनाब

Surat सूरत का 'करोड़पति चायवाला', 250 करोड़ के मालिक है ये जनाब

सूरत। देश में एक चायवाले की क्या कीमत है वह देश मई 2014 में ही जान चुका है, लेकिन सूरत का एक ऐसा भी चायवाला है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आयकर विभाग ने सूरत के चायवाले किशोर भजियावाला के खजाने पर छापेमारी की है जहां से 13 किलो सोना, एक किलो चांदी और एक किलो हीरों से जड़ित जवाहरात पाए गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किशोर के 8 लॉकरों पर छापेमारी की है, जहां से अविश्वसनीय संपत्ति प्राप्त हुई है।

surat
सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक किशोर भजियावाला सूरत मे चाय बेचते हैं और इसी के माध्यम से करीब 250 करोड़ की संपत्ति कमाई है, हालांकि मामला यहीं तक सीमित नहीं है, अधिकारियों को ऐसा अनुमान है कि चायवाले व्यक्ति की पूरी संपत्ति 250 करोड़ से भी अधिक की भी हो सकती है।

आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान चायवाले किशोर के एक लॉकर से 5 लाख रुपए के नोट भी प्राप्त हुए हैं, इसके साथ ही जांच के दौरान ब्याज पर पैसे देने और अन्य प्रकार के कई वसूली के कागजात भी प्राप्त हुए है। किशोर के कई सारे बैंके के करीब 30 खाते भी सामने आए हैं, सबसे बड़ी बात यह भी सामने आई है कि नोटबंदी के बाद करीब सभी बैंकों के खातों में पैसे जमा किए गए हैं।

Related posts

कप्तान बनने के बाद सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन, बोले- 60 विधायकों का समर्थन है

Saurabh

पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

Pradeep sharma

मौसम विभाग ने जारी किया 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

Ankit Tripathi