Breaking News featured देश

डीएमके नेता करुणानिधि की सर्जरी के बाद हालत स्थिर

karunanidhi डीएमके नेता करुणानिधि की सर्जरी के बाद हालत स्थिर

चेन्नई। तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी द्रमुक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की सांस लेने में को सामान्य बनाने के लिए आज उनकी सांस नली का ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है। एम.करुणानिधि को सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ गले और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से गुरुवार रात कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

karunanidhi

अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, करुणानिधि को गले और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिस वजह से उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंटीबायोटिक दवाएं देने से उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकों का एक दल उनका इलाज कर रहा है।

करुणानिधि इस महीने में दूसरी बार थोड़े समय के अंतराल पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले करुणानिधि को एक दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के बाद उन्हें सात दिसंबर को छुट्टी दे दी गई थी।

Related posts

मौलाना फरंगी महली ने जारी की एडवाइजरी, रमजान में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो पालन

Aditya Mishra

UP Breaking: यूपी में मिले डेल्टा प्‍लस वेरिएंट के दो केस, यहां से आया सैंपल

Shailendra Singh

Rani Naqvi