दुनिया

इटली के नए प्रधानमंत्री को संसद में दूसरा विश्वास मत हासिल

Pm itly इटली के नए प्रधानमंत्री को संसद में दूसरा विश्वास मत हासिल

रोम| इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटीलोनी के नए मंत्रिमंडल ने बुधवार को दूसरा विश्वास मत भी हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाओलो औपचारिक रूप से सत्तासीन हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह वोटिंग ऊपरी सदन में हुआ, जहां विश्वास मत के पक्ष में 169 और इसके खिलाफ 99 मत पड़े।

pm-itly

संसद के निचले सदन में मंगलवार शाम को मंत्रिमंडल ने पहले ही विश्वास मत को मंजूरी दे दी थी। इस दौरान इसके पक्ष में 368 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े थे। गेंटीलोनी ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मात्तेओ रेन्जी की जगह पदभार संभाला है। मात्तेओ ने संविधान में संशोधन पर हुए जनमत संग्रह में बड़ी हार के बाद सात दिसंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

कैप्टन कूल को मिली जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाये ।

Kumkum Thakur

अनुसंधानकर्ताओं का दावा एंटीवायरल दवा इंटरफेरॉन (IFN) -a2b कोविड-19 के मरीजों पर करेगी असर

Rani Naqvi

पाकिस्तान की एक बार फिर खुली पोल, आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो आया सामने

Breaking News