लाइफस्टाइल

नए साल में पार्टी के लिए घर को इस तरह करें डेकोरट

home decor नए साल में पार्टी के लिए घर को इस तरह करें डेकोरट

नई दिल्ली। नया साल कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है। आप भी अपने घर पर पार्टी और सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर ही रहे होंगे। ऐसे में क्यूं न इस बार घर को कुछ अलग तरह से सजाया जाए ताकि आने वाले मेहमानों से आप तारीफें बंटोरें। हर कोई चाहता है कि बिना ज्यादा पैसा खर्च करे घर को इस तरह से सजाया जाए कि घर आकर्षक लगे। बेंट चेयर की सह-संस्थापक नताशा जैन ने नए साल पर घर को सजाने के लिए ये सुझाव दिए हैं :

– घर को प्राचीन कलाकृतियों से सजा कर ऐतिहासिक व भव्य लुक दिया जा सकता है। यह आपकी असाधारण शैली को पारंपरिकता के पुट के साथ परिलक्षित करती है।

home-decor

– मैटेलिक (धातु) की बनी हुई चीजें, कलाकृतियां कमरे की सजावट में और चार चांद लगा सकते हैं। रंगों का भी ध्यान रखें। ये चीजें देखने वाले के मन को तुरंत भआ जाती हैं और आपको सराहना का हकदार बनाती हैं।

home-decor-1

– नए साल में त्रिकोण, षट्भुज, वर्ग के आकार के तकिए, पैटर्न, कंबल बेशक आपको बेहद पसंद आएंगे। ये डिजाइनें घर आए मेहमानों, रिश्तेदारों को भी आकर्षित करेंगी।

home-decor-1

– अपने घर को बोल्ड रंगों से सजाकर ज्यादा स्टाइलिश, जीवंत और खूबसूरत बनाएं।

– घर में आपका दिल बसता है, यहां आप अपनी अपनी अनूठी शैली, और व्यक्तित्व को दर्शा सकती हैं। घर में किए गए छोटे-छोटे बदलाव भी घर को नया रंग-रूप प्रदान कर सकते हैं।

– घर को सजाने के लिए फंक्शनल (कार्यात्मक), टिकाऊ उत्पाद खरीदें। इन उत्पादों की गुणवत्ता अच्छी होती है।

Related posts

International Women’s Day 2022: वुमेन्स डे के मौके को इस तरह बनाए यादगर

Rahul

खाद्य पदार्थ जो आपकी आंखों की रोशनी को कुदरती कर सकते हैं तेज

Rahul

एक बार फिर मुकेश अंबानी को चुना गया रिलायंस का चेयरमैन,हर साल मिलेगी इतनी सैलरी

mohini kushwaha