यूपी

नोटबंदी से परेशान मजदूर बैठा धरने पर

meerth 4 नोटबंदी से परेशान मजदूर बैठा धरने पर

मेरठ। जिले में एक बार फिर नोटबंदी का असर देखने को मिला जहा मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर में नोटबंदी से घर में आई किल्लत से परेशान हो कर एक व्यक्ति धरना पर बैठ गया है।

meerth

इस्लाम नाम के व्यक्ति ने नोटबंदी से परेशान हो कर कल शाम से अपने घर के सामने धरना दिया है। आपको बता दे की इस्लाम पेशे से मजदूर है जो की अपने परिवार को चलाता है। लेकिन इस्लाम का कहना है की जब से देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला लिया है तब से घर मे खाने को नहीं है।

मालिक लोग भी 1000 व 500 के नोट दिखाते है। जो कमा कर लाते थे उसी से अपने बच्चों का पेट पालते थे। जिस के चलते इस्लाम कल से धरना दिया हुए है, उसका कहना है कि वही 24 घण्टे तक धरना जारी रहेगा।

rahul-gauptaराहुल, संवाददाता

Related posts

वित्तमंत्री ने पेश किया 5.50 लाख करोड़ का बजट

Pradeep Tiwari

Weather Today: देश के राज्यों के साथ यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Nitin Gupta

मेरठ में 2 महिलाओं की चोटी कटी, इलाके में दहशत का माहौल

Pradeep sharma