यूपी

मिशन 2017 की तैयारियों में सपा, युवाओं को मार्गदर्शन देंगे शिवपाल यादव

samjwadi party मिशन 2017 की तैयारियों में सपा, युवाओं को मार्गदर्शन देंगे शिवपाल यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। मिशन 2017 में फतह करने के लिए एक तरफ बीजेपी परिवर्तन यात्राएं कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को समाजवादी पार्टी ने युवाजन सभा की बैठक का आयोजन किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मिशन 2017 के लिए शिवपाल युवाओं को दिशा निर्देश देंगे।

samjwadi-party

माना यह भी जा रहा है कि सोमवार को होने वाली बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते है। बता दें कि गत दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपने 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

घोषित उम्मीदवारों की सूची पर एक नजर..

-दादरी से रवीन्द्र भाटी सपा प्रत्याशी बने

-शिकारपुर से राकेश शर्मा

-संडीला से अब्दुल मन्नान

-अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी

-मीरगंज से शराफत यार खां

-बरेली शहर से राजेश अग्रवाल

-बड़ौत से विजय कुमार चौधरी

-बुढाना से कंवर हसन

-चरथावल से अब्दुल्ला राणा

-मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप

-स्वार से अब्दुल्ला आजम

-चमरऊवा से नसीर अहमद

-बिलासपुर से बीना भारद्वाज

-तिलहर से कादिर अली

-कानपुर कैंट से अतीक अहमद

-बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी

-खागा से ओम प्रकाश गिहार

-मंझनपुर से शिवमोहन धोबी

-अजय भारती बारा से

-रुदौली से बृजकिशोर सिंह

-रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह

-बरहज से गेंना लाल यादव

-मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी सपा प्रत्याशी

 

Related posts

चाचा शिवपाल सिंह यादव से अखिलेश की मुलाकात, राजनीति गलियारों में मची हलचल

Rahul

बसपा अध्यक्ष ने मान लिया है, यथा नाम तथा गुण: सपा

bharatkhabar

मकान मालिक ने दो बहनों को बनाया हवस का शिकार, न्याय के लिए दर-दर की खा रही ठोकरें

Aman Sharma