बिज़नेस

भारतीय बॉस्केट के कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

Crude oil भारतीय बॉस्केट के कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

OILपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित सूचना के अनुसार भारतीय बॉस्‍केट के कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 02.05.2016 को 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। जबकि 28.04.2016 को यह 43.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी।

रुपये के संदर्भ में, भारतीय बास्‍केट के कच्‍चे तेल की कीमत 02.05.2016 को घटकर 2958.23 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 29.04.2016 को यह 2965.99 रुपये प्रति बैरल थी। 02.05.2016 को रुपया मजबूत होकर 66.34 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 29.04.2016 को यह 66.52 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

Related posts

पीएफ घोटाले की जांच कर रहे ईओडब्ल्यू की अब ब्रोक्रर फर्मों की भूमिका पर टिकी नजर

Rani Naqvi

इसरो ने किया कार्टोसैट-2 और 14 देशों के साथ 29 नैनो उपग्रह छोड़ने का फैसला

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 60,000 के पार

Rahul