featured देश

आज देश की मिलेगी पहली रैपिड रेल, पीएम मोदी करेंगे आरआरटीएस का उद्घाटन

F8z4bIQaAAAtyODq आज देश की मिलेगी पहली रैपिड रेल, पीएम मोदी करेंगे आरआरटीएस का उद्घाटन

आज यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस का उद्घाटन करेंगे। इन रेलगाड़ियों को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

20 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

इस रूट पर चलेगी रैपिड रेल

ये पहली रैपिड रेल दिल्ली एनसीआर से गाजियाबाद और मेरठ के बीच चलेगी। इसी रेल को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें इस रेल को 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री पुरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में घोषणा की कि घंटों का सफर अब मिनटों में! पीएम नरेंद्र मोदी जी आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर यानि नमो भारत के प्राथमिकता वाले खंड का शुभारंभ करेंगे व साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। इस अवसर पर मेरी भी उपस्थिति रहेगी।

मार्च 2019 में रखी थी नींव
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे की नींव रखी थी। प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुसार आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है। आरआरटीएस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Related posts

अमेरिक में फंसे भारतीयों पर टूटी आफत, भारतीय जल्द खो देंगे अमेरिका में रहने का अधिकार..

Mamta Gautam

अनूठी प्रेम कहानी: प्यार में लड़की ने बदलाया अपना जेंडर, बन गई पुरुष, डेढ़ वर्ष तक होगी थेरेपी

Rahul

डॉ. पंकड पांडे ने राज्य की सभी जरूरी चीजों की निर्मता कंपनियों से की अपील, कहा-उत्पादन को रूकने नहीं दें

Rani Naqvi