दुनिया

तुर्की के इस्तांबुल के फुटबॉल स्टेडियम में हुए दो बम धमाके, 29 लोगों की मौत

turey aattck तुर्की के इस्तांबुल के फुटबॉल स्टेडियम में हुए दो बम धमाके, 29 लोगों की मौत

इस्तांबुल। तुर्की एक बार फिर धमाकों से गूंज उठा है। शनिवार देर रात इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम में दो बम विस्फोट हुए। इस विस्फोट में 29 लोग की मौत और 166 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि बम धमाका लोगों के स्टेडियम से बाहर निकलने पर हुआ।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि यह विस्फोट आत्मघाती बम हमलावर ने अंजाम दिया है।

turey_aattck

दहशत में लोग

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर गोलियां चलने की आवाज भी सुनी। कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरा विस्फोट कार में हुआ है।

विस्फोट के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘आज रात इस्तांबुल में हमें एक बार फिर से आतंक का घिनौना चेहरा देखने को मिला, जिसने एक बार फिर दुनिया में नैतिकता को पैरों तले रौंद दिया है।’

वहीं, दूसरी तरफ तुर्की के गृहमंत्री सोएलू ने कहा कि इस विस्फोट में 20 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। हालातों का जायजा लेने के लिए खुद गृहमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे है।

Related posts

इस्लामाबाद में देर रात उड़े एफ-16 लड़ाकू विमान, लोगों में बढ़ी दहशत

shipra saxena

तालिबान सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहें हैं 70 देशों के राजदूत, जानें क्या हो सकता है अगला कदम

Kalpana Chauhan

कश्मीर में 4जी, 3जी इंटरनेट स्पीज को 2जी करने का निर्देश

Pradeep sharma