featured दुनिया देश

Scotland Gurudwara: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोका, भाजपा ने की निंदा

image Scotland Gurudwara: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोका, भाजपा ने की निंदा

Scotland Gurudwara: यूनाइटेड किंडगम के स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोक दिया। इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ये भी पढ़ें :-

Asian Games Hangzhou 2023: फाइनल में गोल्ड से चूके दिव्या-सरबजोत, शूटिंग में भारत के हाथ आया सिल्वर

सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को ग्लास्गो के गुरुद्वारे में जा रहे थे। तभी कुछ चरमपंथियों ने उन्हें गुरुद्वारे के भीतर जाने से रोक दिया। इस घटना को भारतीय उच्चायुक्त ने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय और पुलिस के सामने उठाया गया है।

आपको बता दें ये घटना तब सामने आई है, जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद चल रहा है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘किसी भी धर्म या समुदाय का व्यक्ति गुरुद्वारे में आ सकता है। हमारा धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय उच्चायुक्त के साथ स्कॉटलैंड में जो हुआ है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

Related posts

21 नवंबर 2021 का पंचांग: रविवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बने नये चुनाव आयुक्त, जानिए कौन हैं?

Rozy Ali

रोटोमैक के निदेशक विक्रम कोठारी गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

Vijay Shrer