featured देश राजस्थान

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, RPSC के दो अधिकारी गिरफ्तार

enforcement directorate ed Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, RPSC के दो अधिकारी गिरफ्तार

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पब्लिक कमीशन के सदस्य अनिल कुमार मीना और बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir News: बारामूला में भारतीय सेना को मिली कामयाबी, दो संदिग्धों को किया पकड़ा

ईडी के अनुसार उनकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। ईडी राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज मामले के बाद जांच कर रही है। मामले में राजस्थान पुलिस की तरफ से चार्टशीट भी दायर की जा चुकी है।

8-10 लाख रुपये में बेचे गए पेपर
ईडी की जांच में पाया गया कि 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर ग्रेड-ll की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें सामान्य पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया था। ईडी के अनुसार आरोप है कि कटारा ने पेपर लीक किया और इसे मीना को बेच दिया. जिसके बाद ये पेपर कैंडिडेट को 8-10 लाख रुपये में बेचे गए।

ईडी ने 15 जगहों पर की छापेमारी
इससे पहले ईडी ने 5 जून 2023 को 15 जगहों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए थे। इसके अलावा, ईडी ने अगस्त 2023 में बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीना की लगभग 3.11 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को भी अस्थायी रूप से कुर्क किया था।

Related posts

मुजफ्फरपुर मामला: रेप कांड के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन करेंगें तेजस्वी यादव

Ankit Tripathi

जेल से रिहा हुए मदन मित्रा, लेकिन घर नहीं लौट सकते

bharatkhabar

IPL 2023 PBKS vs RCB: आज पंजाब और बैंगलोर में टक्कर, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul