featured जम्मू - कश्मीर देश

Jammu Kashmir News: बारामूला में भारतीय सेना को मिली कामयाबी, दो संदिग्धों को किया पकड़ा

Fyt7DViXwAAgrTR Jammu Kashmir News: बारामूला में भारतीय सेना को मिली कामयाबी, दो संदिग्धों को किया पकड़ा

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सेना के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल लगी है। सेना के जवानों ने बारामूला के उरी कस्बे में दो संदिग्धों को पकड़ा किया है।

ये भी पढ़ें :-

15 सितम्बर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

सुरक्षाबलों ने दोनों संदिग्धों के पास से दो पिस्तौल, 5 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई है। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है. ये दोनों संदिग्ध ऐसे समय पकड़े गए जब अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जरिए दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर उरी, बारामूला में 14 सितंबर को एक ‘मोबाइल व्हीकल चेकपोस्ट’ स्थापित किए गए। इस चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने अब उरी में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

अनंतनाग में मुठभेड़ जारी
वहीं, अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तीसरे तीन भी जारी है। अब तक इस एनकाउंटर में चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि पांच जवानों के घायल होने की खबर है। एनकाउंटर में सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट शहीद हुए हैं।

Related posts

यूं ही नहीं प्रधानमंत्री के खास हैं एके शर्मा, केंद्र में पकड़ तो समझ लीजिए    

Shailendra Singh

राम मंदिर के बाद उभरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा, जानें कब होगी अगली सुनवाई

Aman Sharma

क्या सर्जिकल स्ट्राइक को सियासी रंग देना सही है ?

bharatkhabar