featured बिज़नेस

Share Market Opening: शेयर बाजार में आज फिर गिरावट का दौर जारी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

share market down Share Market Opening: शेयर बाजार में आज फिर गिरावट का दौर जारी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर गिरावट के साथ ही कारोबार के संकेत मिल रहे हैं। बैंक और आईटी शेयरों की गिरावट के चलते के साथ सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुला। वहीं, अमेरिकी बाजार और सुबह के ट्रेड में एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

Rahul Gandhi Ladakh Visit: दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर आज रवाना हो सकते हैं राहुल गांधी

शेयर बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार के लिए संकेत ज्यादा खास नहीं दिख रहे हैं और स्टॉक मार्केट की शुरुआत 35.57 अंकों की गिरावट के साथ 65,503 पर जाकर हुई है। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 14.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,450 पर खुला है।

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं निफ्टी के 50 में से 21 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और 29 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है।

कौन से शेयर हैं चढ़े
टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, मारुति, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

किन शेयरों में है गिरावट
आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, नेस्ले, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

Related posts

राम रहीम पर फैसला आज, जाने क्या है मामला

Pradeep sharma

Uttarakhand Election 2022: बड़े चेहरे बदलेंगे चुनावी समीकरण, जानें किन सीटों पर उलझी प्रत्याशियों की किस्मत, क्या कहते है मिथक

Neetu Rajbhar

मोदी ने दिये कार्यकर्ताओं को चुनाव में काम करने के निर्देश

kumari ashu