featured यूपी

मेरठ : जेल में जीवन काट रहे निर्दोष मासूमों का अब सुधरेगा भविष्य, प्रशासन ने की पहल

1 1 मेरठ : जेल में जीवन काट रहे निर्दोष मासूमों का अब सुधरेगा भविष्य, प्रशासन ने की पहल

 

भारत के संविधान के अन्‍तर्गत शिक्षा के अधिकार व भारत सरकार तथा राज्‍य सरकार की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए ज़िला कारागार, मेरठ में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे निरपराध 05 बच्‍चों तथा 02 बच्चियों का नर्सरी कक्षा में नि:शुल्‍क एडमिशन साकेत पब्लिक स्‍कूल, साकेत, मेरठ में श्री शशिकांत मिश्र, जेल अधीक्षक, मेरठ के अथक प्रयास से कराया गया। जिससे ये बच्‍चे कारागार से बाहर जाने के बाद समाज के अन्‍य बच्‍चों से शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न रह जायें।

यह भी पढ़े

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, 2 दिन का कर्फ्यू, 6 जिलों में धारा 144, इंटरनेट बंद

WhatsApp Image 2023 08 01 at 4.36.20 PM 1 मेरठ : जेल में जीवन काट रहे निर्दोष मासूमों का अब सुधरेगा भविष्य, प्रशासन ने की पहल WhatsApp Image 2023 08 01 at 4.36.20 PM मेरठ : जेल में जीवन काट रहे निर्दोष मासूमों का अब सुधरेगा भविष्य, प्रशासन ने की पहल WhatsApp Image 2023 08 01 at 4.36.21 PM 1 मेरठ : जेल में जीवन काट रहे निर्दोष मासूमों का अब सुधरेगा भविष्य, प्रशासन ने की पहल WhatsApp Image 2023 08 01 at 4.36.21 PM मेरठ : जेल में जीवन काट रहे निर्दोष मासूमों का अब सुधरेगा भविष्य, प्रशासन ने की पहल

 

इन बच्‍चों को जेल के सरकारी वाहन से महिला सुरक्षाकर्मी के साथ ले जाने एवं वापस लाने की व्‍यवस्‍था की गयी है। पूर्व में इनमें से सिर्फ एक बच्‍चा बाल संप्रेक्षण गृह के पास सरकारी विद्यालय में पढ़ने जाता था। इन बच्‍चों की ड्रेस, कापी-किताब इत्‍यादि की व्‍यवस्‍था मेरठ के प्रसिद्ध व्‍यवसायी एवं स्‍वयंसेवी राजेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, श्वेता ज्‍वैलर्स द्वारा की गयी।

Related posts

‘कराची होगा भारत का हिस्सा’ वाले बयान पर संजय राउत ने फडणवीस पर बोला जुबानी हमला, कहा- पहले कश्मीर का हिस्सा लाएं

Trinath Mishra

कट सकते हैं मौजूदा 40 विधायकों के भी टिकट

piyush shukla

खादी के साथ स्वच्छता अभियान को बढ़ाने का भी किया मन की बात में पीएम मोदी ने जिक्र

piyush shukla