featured यूपी

गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा

1 गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा

 

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ एवं नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा की। साथ ही मंदिर की गोशाला में गोवंश की सेवा कर उन्हें गुड़ खिलाया।

यह भी पढ़े

Weather Today update: उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर होगी बारिश, जानें आज का मौसम अपडेट

 

गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पूजन का अनुष्ठान सुबह 5 बजे से 7 बजे तक चला। सामूहिक आरती के साथ अनुष्ठान की पूर्णता हुई। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी गुरुओं और मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों के समक्ष विधि विधान के साथ पूजन किया। साथ ही देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नाथपंथ के आदिगुरु भगवान गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी पूजा की। वह परिसर में मौजूद सभी देव-विग्रहों के पास पहुंचे और उनका पूजन किया। उसके बाद वह बारी-बारी से बाबा गंभीरनाथ, अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत ब्रह्मलीन गुरुओं की समाधि पर गए। सभी का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Image 2023 07 03 at 11.38.48 AM 1 गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा WhatsApp Image 2023 07 03 at 11.38.48 AM गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा WhatsApp Image 2023 07 03 at 11.38.49 AM 1 गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा WhatsApp Image 2023 07 03 at 11.38.49 AM गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा

गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने गुरु गोरखनाथ को रोट का महाप्रसाद अर्पित किया। पूजा-अर्चना की आनुष्ठानिक प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद गुरु पूर्णिमा पर होने वाली परंपरागत सामूहिक महाआरती हुई तथा सभी गुरुओं के प्रति आस्था निवेदित की गई। इस अवसर पर सभी नाथ योगियों ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर का नाथ परम्परानुसार आशीर्वाद लिया।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गोशाला भी गए। यहां उन्होंने गोवंश को उनके नाम से पुकारा और उनके पास आने पर खूब दुलारा। अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। योगी का दुलार पाकर गोवंश भाव विह्वल नजर आए। एक गोवंश योगी से इस कदर खेलने लगा कि मानो वह किसी बात पर रूठ गया हो। उन्होंने, क्यों नाराज है , कहकर उसके माथे व गर्दन को सहलाया तो वह स्नेहाभिभूत होकर उनसे लिपटने लगा। सीएम योगी की गोसेवा का दृश्य नयनाभिराम था।

Related posts

UP News: आज से लखनऊ में धारा 144 लागू, पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट रहने के निर्देश

Rahul

एनकाउंटर से पहले विकास दुबे का कबूलनामा, कौन-कौन से बड़े राज़ खोले

Rani Naqvi

Patiala Violence: कर्फ्यू में गुजरी रात, पटियाला SHO, IG और डिप्टी SP का हुआ तबादला

Neetu Rajbhar