featured दुनिया

PM Modi Papua New Guinea Visit: पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, जानें आज का शेड्यूल

PM Modi Papua New Guinea Visit: पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, जानें आज का शेड्यूल

PM Modi Papua New Guinea Visit: 21 मई को पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 और क्वाड बैठकों में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। आज यानी 22 मई को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें :-

22 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

इस बीच जब पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनके पैर छूकर स्वागत किया, जिस पर पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगाकर उनका अभिवादन किया।

पापुआ न्यू गिनी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात की। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का शेड्यूल….

  • सुबह 4.15 बजे सरकारी आवास पर पहुंचे।
  • सुबह 4.15 बजे- पापुआ न्यू गिनी के गर्वनर-जनरल सर बॉब डाडे से मुलाकात।
  • सुबह 4:45 बजे – एपीईसी हाउस पहुंचे।
  • सुबह 4:45 से 5:25 बजे- पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मरापे के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • सुबह 6 बजे से से 6:15 बजे- पैसिफिक आइलैंड देशों के नेताओं का आगमन और पापुआ न्यू गिनी के नेताओं और अन्य लोगों के साथ फोटो ऑपरच्यूनिटी।
  • सुबह 6:15 से 7:40 बजे – फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे।
  • सुबह 7:55 से 8:55 बजे- फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन के शिखर सम्मेलन के बाद नाश्ते पर नेताओं से बातचीत करेंगे।
  • सुबह 9 से 9:30 बजे- फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
  • सुबह 9:45 बजे – एयरवेज होटल पहुंचेंगे।
  • सुबह 10:10 से 10:30 बजे- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर जॉन हिपकिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
  • सुबह 10:40 से 11:10 बजे- आईटीईसी के स्कॉलर्स के साथ मुलाकात और बातचीत करेंगे।
  • सुबह 11.20 बजे- ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेंगे और दोपहर 3.30 बजे सिडनी के किंग्सफोर्ड स्मिथ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Related posts

उत्तर कोरिया के बैलस्टिक हमले से निपटने को जापान तैयार

bharatkhabar

भारत और चीन का विवाद एक नहीं बल्कि कई बड़े कारणों की वजह से हो रहा है, भारतीय होने के नाते आपको जरूर जानना चाहिए..

Mamta Gautam

तेज प्रताप के ट्वीट पर निखिल मंडल का पलटवार, कहा- पता नहीं जी कौन सा नशा करता है

Aman Sharma