featured देश मध्यप्रदेश

MP News: हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्धों की कोर्ट ने रिमांड 24 मई तक बढ़ी

19 05 2023 hut terrorists in court 2156 MP News: हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्धों की कोर्ट ने रिमांड 24 मई तक बढ़ी

MP News: आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्धों की कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने संदिग्धों की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

ये भी  पढ़ें :-

Karnataka CM Swearing-In Ceremony: आज सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ 8 नेता लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

ये सभी 9 मई को राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए थे। बता दें एटीएस ने सभी संदिग्धों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। बता दें कि 9 मई को एटीएस ने राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा में दबिश दी थी।

इस दौरान भोपाल से 10 संदिग्ध जबकि एक संदिग्ध को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया था। वहीं पांच संदिग्धों को हैदराबाद से पकड़ा था। इन सभी संदिग्धों को एटीएस ने भोपाल की एनआईए कोर्ट में पेश किया था। जहां पर कोर्ट ने 24 मई तक रिमांड बढ़ाई है।

पकड़े गए आरोपी
जिम ट्रेनर शाहजहांनाबाद भोपाल निवासी 29 साल का यासिर खान, कंप्यूटर टेक्निशियन ऐशबाग निवासी 25 साल का मेहराज अली,कोचिंग टीचर कोहेफिजा निवासी 32 साल का सैय्यद सामी रिजवी,टीचर लालघाटी निवासी 40 साल का खालिद हुसैन,दर्जी ऐशबाग निवासी 29 साल का शाहरुख, ऐशबाग निवासी वसीम खान, ऐशबाग निवासी 29 साल का मिस्वाह उल हक, इमामबाड़ा निवासी 35 साल का मोहम्मद आलम,ऑटो ड्राइवर ऐशबाग निवासी 26 साल का शाहिद,सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐशबाग निवासी सैय्यद दानिश अली और असिस्टेंट मैनेजर छिंदवाड़ा निवासी अब्दुल करीम शामिल था।

Related posts

हाईकोर्ट ने आरएसएस को दी 14 जनवरी के कार्यक्रम की अनुमति

Rahul srivastava

होटल में युवक-युवती ने की सुसाइड, सुसाइड नोट में मां से मांगी माफी

Pradeep sharma

ट्रंप ने दी नॉर्थ कोरिया को चेतावनी, कहा- सब्र का बांध अब टूट रहा है

Pradeep sharma