featured देश

Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का दावा, कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी

voting Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का दावा, कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी

Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। वोटों की गिनती 13 मई को होगी. मैदान में कई दिग्गज भी उतरे हैं।

ये भी पढ़ें :-

10 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, ”मैं लगातार कहता रहा हूं कि कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, यह 150 सीटों तक भी जा सकती है।”

  • सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान हुआ।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र का त्योहार है। मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि सब मतदान करें और अच्छी सरकार को लाएं, ज्यादा संख्या में मतदान करेंगे तो एक अच्छी सरकार आएगी।

  • कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने वोट डालने से पहले रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश भी उनके साथ थे।

  • कर्नाटक के मंत्री और बीजेपी नेता नारायण गौड़ा ने अपने परिवार के साथ मांड्या के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उनके कुछ समर्थक भी नजर आए.

Related posts

नाहरगढ़ के किले से लटकी चेतन की लाश को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा

Rani Naqvi

पत्नी के साथ ओरल रिश्तों के जरिए शारीरिक सुख प्राप्त करना रेप है? हाईकोर्ट

Rani Naqvi

गोरखपुर के एमएमएमयूटी में कल होगा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन, इन 30 खास मेहमानों से करेंगी मुलाकात

sushil kumar