featured देश बिज़नेस

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती, 171.50 रुपये की आई कमी

lpg, cylinder, price, increase, Government, Declaration, Dharmendra Pradhan

एक मई को पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 171.50 रुपये की कटौती की है।

ये भी पढ़ें :-

14 App Banned: केंद्र सरकार ने पकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर एप को किया बैन, जानें वजह

दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का नवीनतम खुदरा मूल्य अब 1,856.50 रुपये है। पिछले महीने भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई थी, जो 2,028 रुपये प्रति यूनिट थी।

पिछली बार कमर्शियल सिलिंडर के दाम पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपए कम किए गए थे। 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपए कम किए गए थे। इससे पहले 6 जुलाई को के लिए रेट कम किए गए थे। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई।

Related posts

अपने ही शहीद पुलिसकर्मियों की अनदेखी कर रहा प्रशासन, सरकारी मदद के लिए लंबा इंतजार

Aditya Mishra

डायनेमिक फैशन स्टूडियों के ग्रांड फिनाले-2 में प्रतिभागियों ने दिखाया फैशन का जलवा

Trinath Mishra

दिल्ली में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

rituraj