featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में दर्ज की मामूली तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पास

market 2 16298997324x3 1 Share Market Today: शेयर बाजार में दर्ज की मामूली तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पास

Share Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने मामूली तेजी पर कारोबार की शुरुआत की है। शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Char Dham Yatra 2023: बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खुले, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

आज का बाजार
गुरुवार सुबह बीएसई सेंसेक्स में 49.43 अंक की तेजी के साथ 60,350.01 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 4.10 अंक की तेजी 17,817.70 के स्तर पर जाकर खुला।

बढ़ने और चढ़ने वाले शेयर
गुरुवार को जिन कंपनियों ने बढ़त पर कारोबार किया है, उसमें Bajaj Finance, Kotak Bank, SBI Life, UPL, Bajaj Finserv, Tata Consumer और IndusInd Bank है। वहीं जिन कंपनियों ने गिरावट पर कारोबार किया है, उसमें HDFC Life, Grasim Inds., HUL, TCS, Cipla, Power Grid और Wipro शामिल हैं।

बुधवार को सेंसेक्स 170 अंक उछला
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर था। बुधवार को सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 60,300 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 44 अंक बढ़कर 17,813 पर बंद हुआ था।

Related posts

आईपीएस एसोसिएशन के बाद डीजीपी ने दर्ज कराई आपत्ति

Rani Naqvi

शिल्पा शिंदे ने सुनाया अपना दुख-हसंते हसंते हो जाओगें पागल

mohini kushwaha

कांग्रेस का हाथ छोड़ बरखा ने थामा कमल का फूल

Nitin Gupta