featured देश मध्यप्रदेश

MP News: राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होगी पीएम मोदी, प्रदेश को करोड़ों की देंगे सौगात

15 11 2022 narendramodi 23204921 1518042 MP News: राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होगी पीएम मोदी, प्रदेश को करोड़ों की देंगे सौगात

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे और देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Earthquake in Meghalaya: मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी सुबह साढ़े ग्यारह बजे यहां के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।

19,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास 
इस दौरान पीएम मोदी लगभग 19,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करायेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ करेंगे।

कार्यक्रम में ये रहेंगे उपस्थित
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील,  मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित कई मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

दिल्ली में कभी तांगा चलाने वाला ये शख्स आज लेता है 21 करोड़ की सैलरी, जाने पूरी कहानी

Rani Naqvi

बढ़ती महंगाई पर सपा ने सरकार को घेरा, बाइक को घोड़ा गाड़ी से खींचकर किया प्रदर्शन

Shailendra Singh

ईद समरसता, शांति की भावना को मजबूत करे: मोदी

bharatkhabar